December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गणतंत्र दिवस परेड 2021 में शामिल होने के अविस्मरणीय अनुभव साझा किये द गुरुकुल की हर्षी सिंह ने।

Spread the love

बीते 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची काशीपुर के ‘द गुरूकुल’ स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षी सिंह ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित काशीपुर मीडिया सेंटर के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हर्षी ने बताया कि उसने अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समाचार पत्रों व टीवी चैनलों में ही देखा था, किंतु दसवीं की मैरिड लिस्ट में टॉप आने के बाद उसे परेड व पीएम मोदी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रत्यक्ष देखने का मौका मिला।

गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बनने पहुंची हर्षी ने स्वामी विवेकानन्द के विचारों के आधार पर स्वनिर्मित कार्ड एवं बाबा केदार का स्क्रेच केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भेंट की। अर्शी सिंह के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कुल 92 मेधावी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिक्षा मंत्री डा- रमेश पोखरियाल निशंक ने अतिथि छात्र छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये।

गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए हर्षी समेत उसके पूरे परिवार का खर्च सरकार द्वारा वहन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु कपूर, चेयनमैन नीरज कपूर व डायरेक्टर वसुधा कपूर मौजूद रहे।