December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी कैसे हुई ठगी का शिकार, जानिए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

आपने अक्सर आम लोगों के साथ ओएलएक्स पर ऑनलाइन ठगी के मामले तो सुने होंगे लेकिन इस बार ठगों ने किसी और को नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को अपना शिकार बनाया है। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी है।

दरअसल हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोफा बेचने को लेकर सूचना दी थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को सोफे का खऱीददार बताया और और ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत जब दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने IPC संबंधित कई धाराओं में मामले के दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी ने एक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर सोफा बेचने के लिए सूचनाए दी थी. इस सोफे में एक व्यक्ति ने रूची दिखाई और सोफे को खरीदने की इच्छा जताई। इस दौरान उसने सोफे को लेकर हर्षिता के बैंक अकाउंट में थोड़े से पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा ताकि बाकी पैसे को हर्षिता के अकाउंट में भेजा जा सके लेकिन हर्षिता ने जैसे ही क्यूआर को स्कैन किया उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपये काट लिए गए। बता दें कि जब हर्षिता ने उस ठग से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि बैंक खाते से गलती से पैसे कट गए हैं। ऐसे में ठग ने हर्षिता को दोबारा क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा, जिसके बाद फिर से 14 हजार रुपये ठग ने काट लिए। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।