December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हिमालयन राकेट स्टोव के माध्यम से तिरम्भपुर संस्था ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आयोजित की जन जगरुकता बैठक।

Spread the love

तिरम्भपुर संस्था के सौजन्य से विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत सैणराथी में एक महत्वपूर्ण जन जागरुकता बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के उपरान्त संस्था टीम द्वारा हिमालयन राकेट मिनी स्टोव का प्रदर्शन कर उपस्थिति जन समुदाय को स्टोव से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी।

संस्था के प्रतिनिधियों ने हिमालयन राकेट स्टोव स्थापित करने के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा बताया कि इस स्टोव के स्थापित होने के उपरान्त महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा, ईंधन की बचत, पर्यावरण की सुरक्षा तथा महिलाओं के कार्यबोझ में कमी आयेगी इस धुआं रहित स्टोव के स्थापित होने से जहां परिवार खाना बनायेगे साथ ही कमरे को भी गर्म रखने में अपेक्षाकृत मदद मिलेगी। सैणराथी में श्रीमती सरिता देवी ने अपने घर में यह स्टोव स्थापित कर लिया है साथ ही कई परिवारों ने उक्त स्टोव स्थापित करने हेतु बुकिंग करना प्रारंभ किया जा रहा है।

संस्था कार्यकर्त्ताओं ने सैणराथी, बेडूमहर, किमखेत गांवों में बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है और स्टोव स्थापित करने वाले परिवारों के साथ समझौता पत्र हस्ताक्षर किये जा रहे हैं। ग्राम प्रधान श्रीमती चम्पा देवी सैणराथी,ग्राम प्रधान श्रीमती इन्दिरा देवी बेडूमहरगांव के द्वारा तिरम्भपुर संस्था का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद दिया कि महिलाओ के स्वास्थ्य,कार्यबोझ में कमी लाने व प्रर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुये संस्था ने इस आधुनिक तकनीकि से बने स्टोव को इन दुरुस्त क्षेत्रो में स्थापित करने का बीमा उठाया है।।जोकि काबिले तारीफ है।उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस महत्त्वपूर्ण बैठक का समापन किया गया।