December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी करवाते हैं बिजली चोरी- राम मेहरोत्रा

Spread the love

काशीपुर में बीते रोज बिजली विभाग के द्वारा काशीपुर कोतवाली में भाजपा नेता समेत आधा दर्जन से अधिक विद्युत चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से आहत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बिजली विभाग के द्वारा गलत मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर उल्टे बिजली चोरी करवाने का गंभीर आरोप भी लगाया।

आपको बताते चलें कि बीते रोज बिजली विभाग के विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार सैनी के द्वारा काशीपुर कोतवाली में दी गई तहरीर के माध्यम से कहा गया था कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम सहाय स्थानीय विद्युत टीम द्वारा रामपुरा में एक्सटेंशन क्षेत्र में विद्युत चोरी अभियान चलाया गया था जिसमें उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम मेहरोत्रा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद मीडिया में राम मेहरोत्रा का नाम आने से आहत भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने आज दिन में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर विद्युत विभाग के द्वारा की गई त्रुटि के बारे में बताया बाद में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा गलत एफआईआर दर्ज करवाई गई है जोकि पूरी तरह से अनर्गल है और विद्युत विभाग के द्वारा अपनी गलती मानी गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा उनकी छवि समाज में धूमिल करने का प्रयास प्रतीत होता है। उनके द्वारा बिजली चोरी का कोई कृत्य नहीं किया गया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विद्युत चोरी करवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग को अपने विभाग के जेई, लाइनमैन, मीटर रीडर इत्यादि अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा करवाई जा रही विद्युत चोरी को रोकने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अपने अधिवक्ता से वार्ता कर विभाग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस मौके पर अभिषेक गोयल इंतजार हुसैन गुरविंदर सिंह चंडोक ईश्वर चंद गुप्ता मोहन बिष्ट आदि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।