पिथौरागढ़ ज़िले के विकासखंड मुनस्यारी के दुरूस्त गांव होकरा में तिरम्भपुर संस्था के सौजन्य से समुदाय जन जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में समुदाय के लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कोविड की वजह से देश की राजधानी दिल्ली से पिथौरागढ़ का कोआर्डिनेशन फोन से एवं वीडियो के जरिये कर रही पूर्वी सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
उनके मुताबिक इस अवसर पर हिमालयन राकेट मिनी स्टोव का प्रदर्शन कर उपस्थित समुदाय को इस राकेट/स्टोफ की जानकारी दी गयी। इस मौके पर समुदाय को बताया गया कि इस आधुनिक तकनीक से बना स्टोव जहां स्वास्थ्य को सुरक्षा प्रदान करता है वही ईंधन की भी बचत करता है। यह स्टोव खाना बनाने के साथ ही कमरे को गर्म रखता है।
स्टोव के प्रदर्शन के उपरान्त एक स्टोव को स्थापित भी किया गया और तीन स्टोव बुक किए गए। इस मौके पर संस्था की टीम ने बेसलाइन सर्वे किया और अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर राकेट स्थापित किया गया। इन मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गा देवी ने तिरम्भपुर संस्था टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि इस स्टोव के स्थापित होने से महिलाओं के कार्यबोझ में कमी आयेगी और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा।
इस तरह के कार्यक्रम की यहां पर सख़्त जरुरत थी। उन्होंने संस्था टीम तथा गांववासियों को धन्यवाद देते हुये बैठक का समापन किया। सहयोगी संस्था तिरम्भपुर अस्कोट, दिल्ली के सौजन्य से उत्तराखंड जनपद पिथौरागढ़ के मुनस्यारी मे हिमालयन राकेट मिनी स्टोव की पहली खेप को क्वीटी, मुनस्यारी में उतारते हुए।
ज्ञात हो कि तिरम्भपुर संस्था के सहयोग से जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड मुनस्यारी में हिमालयन राकेट मिनी स्टोव के माध्यम से समुदाय के बीच स्वास्थय, पर्यावरण संरक्षण, कार्यबोझ में कमी लाने के मकसद से जनवरी 2021 से कार्य किया जा रहा है।
जिसमें वर्तमान समय पर संस्था द्वारा विकासखंड मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, बेरीनाग विकास खंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र मे निवास करने वाली परिवारों की बेस लाईन सर्वे का कार्य गतिमान है। बेस लाईन सर्वे के उपरान्त इच्छुक लाभार्थी के घर में हिमालयन राकेट मिनी स्टोव स्थापित हेतु संस्था द्वारा अनुबन्थ किया जायेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।