काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में रविवार को जब आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एलईडी वैन लेकर दिल्ली मॉडल जैसा उत्तराखंड बनाने को जनता को समझाने ग्राम बघेला वाले पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस दौरान आप नेता दीपक वाली ने ग्राम सभा में घूम घूम कर ग्राम सभा में विकास कार्यों का जायजा भी लिया, साथ ही उन्होंने पंचायत घर की दुर्दशा देख एवं बिजली के ट्रांसफार्मर पर चिंता व्यक्त की है। आम आदमी पार्टी के एलईडी लगे प्रचार वाहन के पहुंचते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई । उसे देखकर लगा कि जैसे पूरा ही गांव अब आप मय हो गया हो । इस दौरान ग्रामणों कहा कि राष्ट्रीय दलों ने उन्हें निराशा के सिवाय कुछ नहीं दिया।
इस बार दिल्ली मॉडल वाली आम आदमी पार्टी का ही साथ देकर सरकार बनायेंगे ।
रविवार की शाम आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाने को जब कार्यकर्ताओं के साथ आप नेता दीपक बाली ग्राम बघेलेवाला पहुंचे तो गांव के स्त्री और पुरुष कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े ।कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व चमोली में आई आपदा पर शोक जताते हुए इस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपदा पीड़ितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि चमोली सहित उसके आसपास के जनपदों के आप कार्यकर्ताओं से उन्होंने दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें तत्काल आपदा पीड़ितों की मदद एवं पुनर्वास में जुट जाने को कहा है। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने एक सुर में राष्ट्रीय दलों को नकाराते हुए कहा कि इन दलों ने विकास के नाम पर जनता को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया ।
देखने की बात तो यह थी की ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने वाले दोनों रास्तों पर फ्लेक्सी लगा दी है कि किसान विरोधी भाजपाई गांव में प्रवेश न करें । सवाल जवाब कार्यक्रम में लोगों ने साफ कहा कि वे दिल्ली जैसे स्कूल और अस्पतालों के साथ-साथ अच्छी शिक्षा सुविधा तथा फ्री बिजली पानी चाहते हैं। आप नेताओं की बातें सुन ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी ही विकास कर सकती है, इसलिए वह आप के साथ हैं । इस दौरान दर्जनों लोगों ने खुद मोबाइल पर मिस कॉल कर आप पार्टी के ऐप से जुड़कर पार्टी की सदस्यता ली। बेरोजगार युवाओं और महिलाओं ने भी आप की सदस्यता लेने में बेहद उत्सुकता दिखाई । एलईडी पर प्रसारित दिल्ली के विकास को देख लोगों ने खुद अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए । कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व आप नेता दीपक बाली ने गांव में घूम कर लोगों की समस्याओं को सुना और देखा। गांव के स्कूल की भयंकर बुरी दशा देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि गांव की दुर्दशा देखकर लग रहा है जैसे इस क्षेत्र का कोई जनप्रतिनिधि ही न हो। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बिजली के ट्रांसफार्मर की हालत देख भविष्य में बड़ा हादसा होने की आशंका जताई एवं खस्ताहाल पंचायत घर देख उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया ।
ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत घर में बैठकर कार्य करने तथा ग्राम सभा के लोगों की समस्याओं के समाधान कराने की मांग की। इस पर बाली ने विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सभी समस्याओं का समाधान कराने को आश्वासन दिया । इस दौरान जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा, सर्किल इंचार्ज संजीव कुमार शर्मा, ग्राम प्रभारी भूप सिंह बूथ प्रभारी बलराज सिंह, अमित सक्सेना, शिवम अग्रवाल, गौरव पाल, लकी माहेश्वरी, अजयवीर आयुष मेहरोत्रा, आकाश मोहन दीक्षित, गिरिराज सिंह चाऊ राम, गणेश सिंह, मोती सिंह, चंपिया देवी कलावती सोमवती देवी, अनिल शर्मा, पूरन सिंह, नरेश कुमार पाल एडवोकेट, महिपाल सिंह, जगदीश सिंह, सूरजपाल, छोटू सरदार प्रेम सिंह, भूप सिंह, योगेश कुमार ,व सुरेश नेताजी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।