ख़बर प्रवाह, काशीपुर (06 फरवरी)
प्रदेश में अब पुलिस हर मामले से संबंधित तहरीर रिसीव करेगी। अपने कुमाऊं दौरे पर आज काशीपुर पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मंच से प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा हर मामले से संबंधित तहरीर रिसीव होगी। सभी मामलों में f.i.r. दर्ज करना संभव नहीं है लेकिन जिन मामलों में एफ आई आर दर्ज नहीं होगी उनका कारण संबंधित थाना पुलिस को रजिस्टर में दर्ज करना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित की सुनवाई न करने वालों पर कार्रवाई होना तय है।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पहुंचे शहर के गणमान्य लोगों एवं आम जनता की जन समस्याओं को सुना। डीजीपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था पर अतिक्रमण से कुप्रभाव पड़ता है। ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने पर स्थानीय पुलिस कर्मियों को ईनाम दिया जाएगा। डीजीपी ने व्यापारियों को भी सलाह दी कि अतिक्रमण हटाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करें।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा नगर में हो रहे चालानों की शिकायत पर डीजीपी ने कहा कि सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस का काम चालान वसूलकर सरकार का राजस्व भरने का काम नहीं है, जनसंवाद के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि कुछ दिनों के लिए हेलमेट का चालान करना बंद कर दिया जाये, बल्कि पुलिस सीपीयू ओर ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था के अलावा ओवरलोडिंग वाहनों का चालान काटे जाने के सख्त निर्देशों के साथ ही साइबर क्राइम करने तथा धोखाधड़ी करने तथा नशे में लिप्त लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही को निर्देशित कर पुलिस की भी जबावदेह बनाये जाने को कहा।
राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूदा लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस जनता के लिए बनी है और उसी के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने दोहराया कि प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत सुनी जायेगी। डीजीपी ने बताया कि उनका करीब 28 साल पुराना नाता काशीपुर से रहा है । इस दौरान उन्होंने तमाम लोगों की शिकायतें सुनीं और सुझाव भी लिये। जनसंवाद के दौरान जनता की ओर से सबसे ज्यादा सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान के नाम पर जुर्माना वसूलने और लोगों को परेशान करने की काफी शिकायतें आयींं ।
कार्यक्रम में मौजूद मेयर ऊषा चौधरी से डीजीपी ने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पार्किंग की व्यवस्था करने का आग्रह किया। साइबर क्राइम से लोगों को सावधान रहने की अपील करते हुए डीजीपी ने जनता से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं नशे के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में सहयोग देने पर जोर दिया। जनसंवाद स्थल पहुंचने पर श्री रामलीला कमेटी व काशीपुर मीडिया सेंटर समेत विभिन्न सगठनों ने डीजीपी का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं पार्षद संघ ने सीपीयू द्वारा शहर में चालान काटे जाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में डीआईजी अजय रौतेला, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, विधायक हरभजन सिंह चीमा, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट, अनूप अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, विजय बाबी, अनिल कुमार, गंधार अग्रवाल, खिलेंद्र चौधरी, राम मेहरोत्रा, राजेन्द्र माहेश्वरी, मनोज अग्रवाल, आकाश गर्ग, प्रभात साहनी, हसीन खान, डा. एमए राहुल, अमन बाली, राजीव परनामी, राजू सेठी, सर्वेश बंसल, विनय जैन, गगन काम्बोज, पंकज जग्गा, विजय चैधरी, मंजू यादव, रीति नागर समेत अनेक लोग मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।