December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

महिला टीचर पर सवार हुआ इश्क का भूत तो उसने क्या किया अपने छात्र के साथ।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (2 फरवरी) एक महिला टीचर पर इश्क का भूत इस कदर सवार हुए कि उसने स्कूल में पढ़ने वाले अपनी उम्र से 20 साल छोटे लड़के से अवैध संबंध बना लिए। यह मामला कोर्ट में चल रहा है और अब महिला टीचर को इसके लिए सजा भुगतनी पड़ सकती है।

दरअसल स्‍कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर को उसी स्‍कूल में पढ़ने वाला एक छात्र इतना पसंद आ गया कि उसने उसके साथ कई बार संबंध बना लिए। महिला टीचर की उम्र 35 साल है, जबकि छात्र की उम्र अब 18 साल है लेकिन पहली बार जब इस टीचर ने छात्र के साथ संबंध बनाया था तो वह महज 15 साल का था। हाल ही में स्कूल टीचर को कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार दिया है।
टीचर और स्टूडेंट के बीच का यह मामला ब्रिटेन के बकिंघमशायर शहर से सामने आया है। बारबर नामक इस टीचर ने कोर्ट में अपराध कबूल कर लिया है। हालांकि, शुरुआत में वह इस बात को मान नहीं रही थी। इतना ही नहीं महिला के पति ने भी छात्र के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। ट्रायल के दौरान बारबर ने अपने बचाव में काफी तर्क दिए थे, लेकिन अंत में उसने अपने गुनाह को मान लिया। बारबर ने कोर्ट में बचने के लिए तर्क दिया था कि स्टूडेंट ने जिस सेक्स पोजिशन का दावा किया है उसके लिए उसका कद छोटा है। वहीं स्टूडेंट ने आरोप लगाया था कि बारबर ने तीन अवसरों पर उसके साथ सेक्स किया। स्टूडेंट ने बताया कि टीचर ने दो बार उसके साथ उसके 16वें बर्थडे से पहले सेक्स किया जबकि एक बार खेत में ले जाकर उसके साथ सेक्स किया।
आयस्लबरी क्राउन कोर्ट में गवाह के रूप में जब टीचर के पति को बुलाया गया तो उसने भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए छात्र के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। लेकिन जैसे-जैसे सच सामने आता चला गया वह भी शांत हो गया। बारबर ने अपनी न्यूड तस्वीरें भी पीड़ित स्टूडेंट को भेजी थीं। बारबर ने कई मौकों पर छात्र को सेक्स के लिए उकसाया था। इस मामले में कोर्ट अब महिला टीचर को 5 साल की सजा सुना सकती है।