December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हरीश रावत ने फिर छेड़ा आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए स्थानीय चेहरे का राग

Spread the love

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी में अपनों का ही विरोध झेल रहे हरीश रावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की घोषणा का राग अलापा है। साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा ही अपने नेताओं के विरोध के चलते विरोध करने वाले लोगों को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गड़बड़ मैन की संज्ञा देकर बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत आज देर सायं देहरादून से रुद्रपुर जाते समय कुछ देर के लिए रास्ते में रुके और पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बड़ा बयान दिया।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून से रुद्रपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रास्ते में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कुछ देर के लिए मिले और पत्रकारों से वार्ता करने के बाद वह आगे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए। काशीपुर में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मोदी रणनीति के जबाब में आगामी चुनावों के लिए स्थानीय चेहरे की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को भी मजबूर होकर स्थानीय चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर चुनाव मैदान में उतरना होगा। अपने ही दल कांग्रेस के लोगों द्वारा हरीश रावत का विरोध किये जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले कि हर दल में कुछ गड़बड़मैन होते हैं जिनका काम ही विरोध करना होता है। ऐसे लोगों को राजनीति का स्वाद ही गड़बड़ी करने से मिलता है। अपने समर्थन में लांच हुये गीत हर दा आला को लेकर हरीश रावत बोले वह गायिका माया उपाध्याय को इसकै लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने साफ किया कि चुनाव से इस गीत का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि माया उपाध्याय ने उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों को एक लोकगीत के माध्यम से व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून से रूद्रपुर जाते समय काशीपुर में मानपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनों से मिले। इस मौके पर त्रिलोक सिंह अधिकारी, जय सिंह गौतम, हरीश कुमार सिंह एड., अर्पित मेहरोत्रा, सोनू मेहरा आदि लोग उपस्थित थे।