ख़बर प्रवाह (30 जनवरी) काशीपुर- उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव वाह वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड को पहाड़ बनाम मैदान में बांटकर क्षेत्रवाद की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विकास प्राधिकरण को केवल पहाड़ी जिलों में समाप्त करने की घोषणा करने से उत्तराखंड के मैदानी और तराई के इलाके अपने आपको उपेक्षित महसूस करेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा से साफ जाहिर है वह उत्तराखंड की जनता को पहाड़ बनाम तराई के नाम पर बांटना चाहते हैं। पीसीसी सचिव अलका पाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पहले से ही कुमायूं के जनपदों की घोर उपेक्षा करते चले आ रहे हैं, ऐसे में विकास प्राधिकरण को केवल पहाड़ी क्षेत्र में समाप्त करने की घोषणा से उत्तराखंड के अंदर पहाड़ बनाम तराई की एक नई बहस आरंभ हो गई है, जो की उत्तराखंड की मूल भावनाओं के अनुरूप नहीं है। अलका पाल उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से क्षेत्रवाद की राजनीति को बढ़ावा देती आ रही है। उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरण की समाप्ति की घोषणा केवल पर्वतीय जिलों में करने से तराई के जनपदों में निवास करने वाले लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस करेंगे। सरकार के जिम्मेदारी पद पर बैठने वाले व्यक्ति को इस तरह की गैर जिम्मेदारी घोषणा करना शोभा नहीं देता। मुख्यमंत्री की उत्तराखंड को पहाड़ बनाम मैदान में बांटने की साजिश का कांग्रेस जनता के बीच जाकर पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहां की मैदानी जनपदों से उत्तराखंड सरकार के राजस्व में सर्वाधिक धनराशि जमा होती है,ऐसे में पहाड़ बनाम मैदान की साजिश भाजपा को भारी पड़ेगी,वकांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।