December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दमकल विभाग ने किया विद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन

Spread the love

काशीपुर में आज बाजपुर रोड स्थित विद्यालय में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दरअसल स्कूल में अचानक आग लगने पर विभाग द्वारा दमकल विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन था। इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

स्कूलों में आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने के मकसद से आग से निपटने के लिए दमकल विभाग के द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। बाजपुर रोड पर चैती मंदिर के पास स्थित तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर के भवन में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान लगी आग को पहले विद्यालय में मौजूद लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया और इस बीच दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल विभाग के एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन खीमानंद और फ़ायरमेन बलवंत सिंह सहित टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान दमकल विभाग के द्वारा विद्यालय में आग से बचाव के उपाय बताए गए व फायर एक्सटिंग्विशर व फायर होज रील चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।