काशीपुर में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में 6 जनवरी से 12 जनवरी 2021 के दौरान 7 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विश्व प्रसिद्ध नाट्यशाला एनएसडी के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को निर्देशन, अभिनय, रंगमंच, वेशभूषा, सेट डिजाइन आदि विधाओं की जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला आयोजन की जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के प्रांगण मंध होना था, लेकिन कोरोना की विषम परिस्थितियों के कारण इस वर्कशॉप का आयोजन ऑनलाइन माध्यम के जरिए कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी हमेशा कुछ नया सीखने को तैयार रहते है, फिर चाहे परिस्थिति किसी भी तरह की हो। इसी कड़ी में संस्थान की सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा ने कहा कि इस तरह की वर्कशॉप से बच्चों का सर्वांंगीण विकास होता है, जो बच्चों के अंदर आत्मविश्वास के साथ उनके व्यक्तित्व का निर्माण करने में भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम इस वर्कशॉप को ऑनलाइन माध्यम से कर रहे है, लेकिन जल्दी ही कॉलेज कैंपस में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने का विचार है। वहीं दूसरी तरफ संस्थान प्रमुख प्रतिमा सिंह ने कहा कि उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि एनएसडी के विशेषज्ञ अपने अनुभवों को हमारे संस्थान के बच्चों के साथ साझा कर रहे हैं। इस मौके पर संस्था के रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, कार्यशाला के समन्वयक कर्ण सिंह, श्रीमती शीतल सुब्बा के अलावा संस्था की प्रशासनिक अधिकारी सुश्री गुंजन लोहनी भी मौजूद रहीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।