December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

क्या हुआ जब नई-नवेली गर्भवती दुल्हन पहुंची ससुराल, जानने के लिए देखिए….

Spread the love

काशीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। साथ ही किसी को बताने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे डाली। बाद मे जब युवती का विवाह उसके परिजनों ने कहीं और कर दिया तो उसके विवाह के बाद उसके गर्भवती होने का पता चलने पर ससुरालियों ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। पीड़िता ने अब पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल हरियाणा के सोनीपत के ग्राम नाहरी निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपने गांव में एक सिलाई सेंटर पर काम करती थी। एक दिन काशीपुर निवासी जावेद सिलाई सेंटर पर आया और सरकार की तरफ से एक स्कीम के तहत पैसा दिलवाने का झांसा देकर उसे एक होटल ले गया तथा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जावेद द्वारा उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे डाली। तहरीर में कहा कि 22 मार्च 2020 को उसका विवाह सोनीपत हरियाणा के ग्राम नाहरी निवासी आशू के साथ हो गया। विवाह के कुछ दिन बाद उसके पेट में दर्द हुआ तो उसके ससुराली उसे डाॅक्टर को दिखाने गये तो पता चला कि उसके पेट में साढ़े तीन माह का गर्भ है। 25 अप्रैल को उसका पति उसे दिल्ली निवासी रिश्ते की बहन के यहां छोड़ गया और कहने लगा कि अब में तुझे अपने साथ नहीं रखूंगा तू अपने मां-बाप के घर वापस चली जा। कहा कि जावेद के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने से उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी जावेद के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।