December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में कहां मिला गुलदार का शावक।

Spread the love

काशीपुर क्षेत्र में आज गुलदार का शावक मिलने से क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के सबक को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग फिलहाल जहां से गुलदार का शावक मिला है उसे वही छोड़ने की रणनीति पर पर विचार कर रहा है और साथ ही मौके पर कैमरे लगाने की बात कह रहा है।

दरअसल काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 कचनाल गाजी क्षेत्र में रहने वाले जीत सिंह सुबह गेबिया नाले के किनारे अपने खेत में चारा लेने गए थे तो वहीं मौके पर उन्हें गुलदार के शावक की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने अपने घर पर आकर अपने पौत्र राजन सिंह व अन्य परिजनों को यह बात बताई वह उसे अपने साथ घर ले आए। जिसके बाद राजन सिंह खेत में जाकर गुलदार के शावक को अपने साथ घर ले आए। राजन सिंह के घर गुलदार का शावक होने की खबर क्षेत्र में फैलते ही आसपास के लोग राजन सिंह के घर गुलदार के सबक को देखने उमड़ पड़े।

देखते ही देखते हैं मौके पर काफी मिल गई। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह शाही के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन क्षेत्राधिकारी किशन सिंह साही ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना फोन पर दे दी गई है तथा गुलदार के उक्त शावक को जहां से वह मिला था वही छोड़ने की तैयारी की जा रही है तथा आसपास के लोगों से उक्त क्षेत्र में बेवजह ना आने की अपील की गई है।

साथ ही उक्त क्षेत्र में मादा गुलदार की दस्तक को देखते हुए कैमरा लगाने की भी तैयारी की जा रही है। वही मीडिया से बात करते हुए राजन सिंह ने वन विभाग से उक्त क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की भी मांग की है। उनके मुताबिक यह मादा गुलदार पिछले काफी समय से क्षेत्र में दस्तक दे रही है जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।