December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बीएसएफ के जवान को गमगीन माहौल में दी अंतिम विदाई

Spread the love

काशीपुर में आज बीएसएफ के एक जवान के आकस्मिक निधन के बाद सैन्य सम्मान के साथ अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी गयी। इस मौके पर सेक्टर 1 आरके पुरम दिल्ली से आई बीएसएफ की 9 सदस्यीय गारद टीम के द्वारा तीन राउंड फायरिंग कर मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद बीएसएफ जवान पंचतत्त्व में विलीन हो गया।

आपको बता दें कि मूल रूप से बिहार के सीवान ज़िले के थाना नौतनबाजार के ग्राम तिलमापुर निवासी रामायण सिंह के 6 पुत्र पुत्रियों में मृतक रंजीत सिंह तीसरे नम्बर के थे और 1995 में बीएसएफ की 25 बटालियन में हजारीबाग में भर्ती हुए थे। मृतक रंजीत सिंह की शादी ऋतु सिंह के साथ हुई थी तथा वह फिलहाल पुराना फरीदाबाद में अपनी पत्नी और एक बेटी और बेटे के साथ रह रहे थे तथा बीएसएफ की 25 बटालियन में पिछले साढ़े तीन साल से हेड कांस्टेबल के पद पर दिल्ली के सेक्टर 1 आरकेपुरम में डीजी के वाहन चालक थे।

मृतक के शव के साथ काशीपुर पहुंचे मृतक रंजीत सिंह के सहयोगी एएसआई मिल्लू राम ने बताया कि रंजीत सिंह रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। बीते रोज सुबह रंजीत सिंह रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना रेलवे पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल में रंजीत सिंह को ले गए जहां डॉक्टरों ने रंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव आज सुबह सैन्य वाहन से काशीपुर स्थित उनके काशीपुर स्थित सुभाष नगर पैतृक आवास पर लाया गया। जिसके बाद उनके शव को काशीपुर के श्मशान घाट पर लाया गया जहां बीएसएफ की टुकड़ी ने 3 राउंड फायरिंग के साथ पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।