December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिए, काशीपुर के सरकारी अस्पताल के प्रधान लिपिक और उसके साथी को महिला दरोगा ने फोन पर अश्लील बातें करने का कैसे सिखाया सबक।

Spread the love

काशीपुर में सरकारी अस्पताल के प्रधान लिपिक और उसके साथी के द्वारा शराब के नशे में फोन पर काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला एसआई से अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने दोनों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

आपको बता दें कि कौशाम्बी कॉलोनी मानपुर रोड निवासी संजीव कुमार शर्मा पुत्र स्व० ओमप्रकाश शर्मा काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात है। बीती रात संजीव कुमार शर्मा ने मोहल्ला कटोराताल नवीन जूनियर स्कूल के पास रहने वाले अपने परिचित मुनेश कुमार भल्ला उर्फ संजय पुत्र इंद्रपाल भल्ला के साथ शराब के नशे में कोतवाली काशीपुर में तैनात महिला दरोगा को फोन पर अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की। जिस पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल के गेट से संजीव को धर दबोचा जबकि उसके साथी मुनेश कुमार भल्ला को रास्ते में से धर दबोचा। पुलिस ने महिला दरोगा की तहरीर पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 354a, 504, 506 और 509 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।