काशीपुर में सरकारी अस्पताल के प्रधान लिपिक और उसके साथी के द्वारा शराब के नशे में फोन पर काशीपुर कोतवाली में तैनात महिला एसआई से अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने दोनों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
आपको बता दें कि कौशाम्बी कॉलोनी मानपुर रोड निवासी संजीव कुमार शर्मा पुत्र स्व० ओमप्रकाश शर्मा काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रधान लिपिक के पद पर तैनात है। बीती रात संजीव कुमार शर्मा ने मोहल्ला कटोराताल नवीन जूनियर स्कूल के पास रहने वाले अपने परिचित मुनेश कुमार भल्ला उर्फ संजय पुत्र इंद्रपाल भल्ला के साथ शराब के नशे में कोतवाली काशीपुर में तैनात महिला दरोगा को फोन पर अभद्र एवं अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की। जिस पर पुलिस ने सरकारी अस्पताल के गेट से संजीव को धर दबोचा जबकि उसके साथी मुनेश कुमार भल्ला को रास्ते में से धर दबोचा। पुलिस ने महिला दरोगा की तहरीर पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 354a, 504, 506 और 509 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।