December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब के सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला।

Spread the love

देश की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में आहूत किसान न्याय यात्रा में शिरकत करने पहुंचे पंजाब की शान और संगरूर से आप सांसद सरदार भगवंत मान लगभग तय समय पर उत्तराखंड बॉर्डर के ग्राम रायपुर में पहुंच गए। श्री मान के जसपुर व काशीपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले देवभूमि और देश की आजादी की जंग के अमर शहीद सरदार ऊधमसिंह की जमीन को नमन कर माथा रखकर चूमा और भारत माता की जय, देश के अन्नदाता की जय का नारा लगाकर किसान न्याय यात्रा का शुभारंभ किया। जसपुर काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने आते ही अपने चिर परिचित अंदाज से पार्टी कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया।भगवंत मान ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

किसान न्याय यात्रा के दौरान मंगलवार को काशीपुर स्थित नवीन अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा कि पूरे देश का किसान दरअसल कानून को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलित है और दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले काफी समय से डटा हुआ है और यह सभी किसान केंद्र सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि यह काले कानून वापस ले लो लेकिन अहंकार में डूबी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक तरफ तो बिल में अमेंडमेंट करने की बात कह रहे हैं इसका मतलब साफ है कि सरकार भी यह मान रही है कि कानून में कोई कमी है, वहीं दूसरी तरफ यही सरकार इस कानून को फायदे के कानून बता रही है।

सरकार को यह कानून तुरंत वापस ले लेना चाहिए जिसके लिए यह कानून बना है, अगर वही किसान जिस कानून को रद्द करने की मांग कर रहा है तो सरकार को यह कानून वापस ले लेना चाहिए। श्री मान ने कहा कि सत्ता के मद में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उजाड़ने और बर्बाद करने पर तुली हुई है। पिछले करीब 1 माह से देश का किसान अपनी होने जा रही बर्बादी के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली बार्डर पर पड़ा हुआ है। हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड से अब तक करीब 50 किसान शहीद हो चुके हैं । मगर देश का प्रधानमंत्री चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है।

उसे अपने मन की बात तो दिखाई देती है मगर किसानों के मन की बात सुनने के लिए वे तैयार ही नहीं है। कहा कि मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट किसान आंदोलन को विफल करने में लगी हुई है। उन्होंने उत्तराखंड सहित देश के सभी किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार के किसी भी बहकावे में ना आएंं क्योंकि केंद्र सरकार बहला-फुसलाकर इस आंदोलन को तोड़ने एवं कमजोर करने में लगी हुई है। काशीपुर में नवीन अनाज मंडी स्थित जनसभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कृषि कानून बिल को लेकर जबरदस्त हमला बोला इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि "15 लाख की रकम के बारे में सोचता हूं तो कलम रुक जाती है, काले धन की बात सोचते सोचते लिखते लिखते स्याही सूख जाती है, हर बात ही जुमला निकली, मुझे तो यह भी शक है कि चाय बनानी आती है।"

किसान न्याय यात्रा के दौरान नवीन अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते कहा कि देश की हरियाली पर डाका डालने वाले कामयाब नहीं होंगे और अंततः जीत किसानों की ही होगी। उन्होंने कहा कि भयंकर ठंड में दिल्ली के चारों ओर सड़कों पर पड़े किसानों को केंद्र सरकार मानवीय आधार पर कोई मदद तक नहीं कर रही जबकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। बिजली पानी टेंट भोजन हीटर चिकित्सा और शौचालय आदि सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है। चाय खाना बिस्तर उपलब्ध कराने में दिल्ली और आसपास के गुरुद्वारे भी ऐतिहासिक मदद कर रहे हैं। हम सब इनके आभारी हैं।

श्री मान ने कहा कि तराई के भयंकर जंगलों को जिन किसानों ने आबाद किया और आज पूरे उत्तराखंड का पेट भर रहे हैं देश के अन्य क्षेत्रों के किसानों के साथ-साथ इन किसानों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है। अस्तित्व की इस लड़ाई में किसानों को जिस मदद की भी जरूरत होगी आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज समेत वापस करवाएंगे और साथ ही बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करवाया जाएगा।

उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचने पर उत्तराखंड प्रभारी और दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर किसान न्याय यात्रा के संयोजक आप नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली, आप नेता अजय अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना, मुकेश चावला, अमन बाली, मनोज कौशिक, समीर चतुर्वेदी, परमपाल सिंह निज्जर, गुरतेज सिंह गोराया, महिला मोर्चा की विधानसभा प्रभारी ममता शर्मा, रजनी पाल, लता प्रजापति, सुरेश बेलवाल, संजीव आनंद, हरपाल सिंह, इंदरजीत सिंह छीना, सुरेश बेलवाल, इंद्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, लखबीर सिंह, रूप सिंह, सुदेश कुमार, जगमोहन सिंह, लता, अनुराधा, शारदा, अजयवीर, विक्की सौदा, प्रवीण कुमार, प्रकाश राणा, संजीव शर्मा सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान का इतनी गर्मजोशी और गगनभेदी जयकारों से स्वागत किया कि सर्द मौसम में भी गर्मी का एहसास हो गया ।

यहां से किसान न्याय यात्रा का विशाल काफिला जसपुर पहुंचा। यहाँ श्री मान के हुए भव्य स्वागत को देख करविरोधी दल भी भौचक्के रह गए। गांधी पार्क की भीड़ देखने लायक थी। जसपुर से न्याय यात्रा जैसे ही काशीपुर मंडी परिसर पहुंची तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि आयोजकों को भी उसे नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार हो और कांग्रेस भी उत्तराखंड में अपने वजूद का दंभ भर्ती हो मगर आज की किसान न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर स्पष्ट नजर आ रहा था कि जैसे अब भाजपा और कांग्रेस का जमाना गया और आम आदमी पार्टी ही पूरे प्रदेश में छा गई है। आज किसान आंदोलन के ऊपर एक गीत भी लांच किया गया न्याय यात्रा की जनसभा में उमड़ी भीड़ में आम आदमी पार्टी की टोपी इस कदर छाई हुई थी कि चारों ओर लग रहा था जैसे आप ही आप हो।