December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

किसान न्याय यात्रा को लेकर आप नेता और यात्रा संयोजक की प्रेस वार्ता।

Spread the love

किसान आंदोलन में समर्थन में पंजाब की शान और संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद सरदार भगवंत सिंह मान के द्वारा आगामी 29 और 30 दिसम्बर को जिला ऊधम सिंह नगर में अपनी दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा निकालकर किसानों का समर्थन करेंगे। यह यात्रा ज़िले के जसपुर से लेकर खटीमा तक निकलेगी। इसी को लेकर आप नेता और किसान न्याय यात्रा के संयोजक दीपक बाली ने एक प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान आप नेता और यात्रा संयोजक दीपक बाली ने बताया 29 दिसम्बर को भगवंत मान प्रातः 9:00 बजे नादेही के पास ग्राम रायपुर में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा तक पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे। उनके साथ आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर भी होंगे। काशीपुर में नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करने के बाद मान मंडी गेस्ट हाउस में ही पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे। उसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एक बजे रामराज रोड पर किसान मंडी में आयोजित जनसभा को श्री मान संबोधित करेंगे । यहां से किसान न्याय यात्रा गदरपुर होते हुए रुद्रपुर पहुंचेगी जहां शाम 3:00 बजे श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल में जनसभा को संबोधित कर भगवंत मान रुद्रपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे । 30 दिसंबर को किसान यात्रा फिर शुरू होगी और किच्छा सितारगंज होते हुए प्रातः 11 बजे गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के पास पहुंचेगी और वहीं पर जनसभा होगी । यहां के बाद किसान यात्रा खटीमा पहुंचेगी और शाम 3:00 बजे तराई बीज निगम मैदान कंजाबाग चौराहा पर जनसभा के उपरांत किसान न्याय यात्रा संपन्न हो जाएगी। अपने इस दौरे में विभिन्न किसानों से भी मुलाकात करेंगे श्री बाली ने बताया कि किसान न्याय यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में किसान न्याय यात्रा का स्वागत करेंगे। किसान न्याय यात्रा का उद्देश्य भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानूनों का विरोध कर उन्हें समाप्त करने की मांग करना है। बाली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी किसानों के आंदोलन में उनके साथ है और जब तक केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून वापस नहीं लिए जाते वह किसानों का पूरी तरह साथ देगी।