आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नेतृत्व में आज सैकड़ों की तादाद में आप कार्यकर्ता रुद्रपुर पहुंचे और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध बनाए गए काले कानूनों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया है । प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं की भाजपा के तथाकथित किसानों से भिड़ंत भी हुई ।
इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से देश के किसानों के साथ खड़ी हुई है और केंद्र की भाजपा सरकार को अपने काले कानूनों को वापस लेना ही होगा । श्री वाली के साथ आप कार्यकर्ता और रैली प्रभारी विक्की सौदा जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना अमन वाली सर्वेश वाली अजयवीर प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रुद्रपुर गए। रुद्रपुर के गांधी पार्क में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रैली का विरोध किया। इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि काले कृषि कानून को लेकर तमाम किसान पिछले 18 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आज किसानों को समर्थन देने की जरूरत है। बीजेपी की किसान रैली में आने वाले लोगो में खनन माफिया और किराए में लाये गए मजदूर हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग रैली में गए है, उन्हें भी चिह्नित कर समझाने का कार्य किया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।