May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने क्यों लगाई फटकार और क्या दिए कड़े निर्देश।

जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने पिछले काफी समय से राजकीय चिकित्सालय में पीपीपी मोड में संचालित हृदय रोग केन्द्र में अब तक ईलाज के लिए आऐ मरीजों एवं कितने मरीजों का उपचार किया गया है इसका पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के सम्बन्धित अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुए फटकार लगाई। इस दौरान चिकित्सालय में सी-आर्म एवं एक्स-रे मशीन ठीक कराने के निर्देश दिए ताकि चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस दौरान चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को औषधी बाहर मेडिकल स्टोरों से लिखने के मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए चिकित्सकों को बाहर मेडिकल से दवाई न लिखने के सख्त निर्देश दिए तथा कहा कि मरीजों को औषधी चिकित्सालय से दे अथवा आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र से उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि आम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाऐ। उन्होने समीक्षा के दौरान कर्मचारी, चिकित्सक, ऐम्बुलेंस एवं चिकित्सा सम्बन्धित उपकरणों की विस्तृत रूप से जानकरी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0एस0 पंचपाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 पी के सिन्हा, उपकोषाधिकारी बी0 के0 उप्रेती, मुख्य फार्मासिस्ट पी0 सी0 रेखाड़ी, फार्मासिस्ट एच0 सी0 जोशी, एस0 के0 शर्मा मौजूद थे।