March 27, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए क्यों क्रिकेट मैच के दौरान अम्पायर ने हैलमेट पहनकर की अम्पायरिंग।

Spread the love

क्रिकेट के खेल में आपने अमूमन बैट्समैन, विकेट कीपर और फील्डरों को हैलमेट का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। क्या आपने मैच के दौरान मैच में अम्पायरिंग करने वाले अम्पायर को हैलमेट पहनकर अम्पायरिंग करते सुना या देखा है। आपका जवाब होगा नहीं लेकिन यह सही है जब मैच के दौरान हम पर हेलमेट लगाकर आप आए नहीं करते नजर आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते मंगलवार को खेले गए तीसरे टी 20 मैच के दौरान अंपायर जेराल्ड अबूड चोटिल हो गए। मैच शुरू होने से पहले जेराल्ड का सिर कैमरे से लग गया। जिसके बाद उन्होंने खुद के बचाव के लिए हेलमेट पहन लिया। कैमरे से सिर लगने के बाद उन्होंने पीछे देखा और अपनी जगह चले गए। इस घटना के तुंरत बाद ही उन्होंने हेलमेट पहन लिया। जेराल्ड अबूड इससे पहले भी हेलमेट के साथ अंपायरिंग करते देखे जा चुके हैं। आपको बता दें कि टी 20 सीरीज पहले ही गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन की फिरकी के जादू के दम पर तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 12 रन से हराकर टीम इंडिया के लगातार 10 जीत के विजय अभियान पर विराम लगा दिया था। टीम इंडिया श्रृंखला 2-1 से जीतने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की 85 रन की पारी के बावजूद स्वेपसन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी।

You may have missed