December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के जाने माने डॉ. यशपाल रावत ने जेपी नड्डा की उपस्थिति में ली भाजपा की सदस्यता।

Spread the love

काशीपुर के समाजसेवी और कुशल सर्जन डॉ. यशपाल रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है। चर्चा है कि कुमाऊं क्षेत्र की सल्ट विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा व समाजसेवा में एक बड़ा नाम होने के चलते वे आगामी उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि डॉ. रावत का काशीपुर में नर्सिंग होम है। इसके बावजूद वह सल्ट क्षेत्र में भी काफी सक्रिय बताये जाते हैं।

डाक्टर यशपाल रावत की भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के समक्ष उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया। सूत्रों के अनुसार सल्ट विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एक दमदार और शिक्षित प्रत्याशी के रूप में डॉ यशपाल रावत को देखा जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ रावत का सल्ट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना करीब करीब तय है। डॉ रावत के पार्टी में शामिल होने के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।