काशीपुर के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है कि अब काशीपुर में गेट-वेल-सून ईएनटी क्लीनिक खुल गया है। आज मुरादाबाद रोड स्थित गेट-वेल-सून ईएनटी क्लीनिक का विधिवत शुभारम्भ नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान डा. जैद अहमद अंसारी ने बताया कि क्लीनिक में नाक, कान व गला के रोगियों का उच्च तकनीक से इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मरीज नाक, कान व गले की किसी भी जटिल से जटिल समस्या का इलाज क्लीनिक में करा सकते हैं।
बता दें कि डा. जैद अहमद अंसारी इससे पूर्व दिल्ली के ईएसआई ओखला में एसआर शिप व दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन हाॅस्पिटल में पीजी की सेवायें दे चुके हैं तथा उन्होंने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल से एमबीबीएस की डिग्री ली है। इस मौके पर डा. शत्रुंजय शर्मा, डा. शेर अली, संजीवनी हाॅस्पिटल के एमडी मुकेश चावला, संदीप सहगल एड., अशरफ सिद्दीकी एड., गणेश बुधानी, पार्षद नौशाद अंसारी, मैराज सिद्दीकी, दूरदर्शन टीवी के एंकर नदीम अंसारी, मोनू सिद्दीकी, रियाज आलम, सरफराज आलम, अनिल पार्षद, विजयकांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।