May 19, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

किसान आंदोलन पर पूर्व विधायक चम्पावत हेमेश खर्कवाल का केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला।

टनकपुर : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ जहां देश का किसान केंद्र सरकार पर इन बिलों को वापस लेने के लिए दिल्ली को घेरकर पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से खड़ा हैं। वही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी भी लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।

चंपावत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दो बार के विधायक रहे हेमेश खर्कवाल ने भी केंद्र सरकार पर किसानों के मामले पर राजनीति न करते हुए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कृषि विधेयको को वापस लेने की मांग की है।पूर्व एमएलए हेमेश खर्कवाल जहां चंपावत जनपद की चंपावत विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रह चुके है साथ ही कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ में शुमार है। किसान आंदोलन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने नारा दिया था जय जवान जय किसान वही भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने आज किसान के सामने जवान को खड़ा कर दिया है। किसान पिछले 8 दिनों से दिल्ली को घेर कर खड़े हैं लेकिन केंद्र सरकार अभी भी उनसे खुले मन से बातचीत नहीं कर रही है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह तत्काल किसानों से वार्ता कर इस मुद्दे को खत्म करें साथ ही नए कृषि कानून को भी वापस ले।देश के अन्नदाता की मांग को पूरा कर उनके हित के अनुरूप कदम उठाए।