टनकपुर : एसएसबी की 57 वी वाहिनी बूम रैंज द्वारा राजकीय इंटर कालेज गैंडाखाली में सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव व पशु चिकित्सा शिविर लगाकर संविधान दिवस मनाया गया, तथा क्षेत्र के गरीब किसानों को कृषि उपकरण तथा स्कूली 50 छात्रों को खेल सामग्री वितरित की गयी। इस मौके पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने भी अपने ओजस्वी विचारों से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक कमाण्डेन्ट सुविन्द्र अम्बावत तथा उप कमाण्डेन्ट ने किया।
क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्राम वासियो की मौजूदगी में कमाण्डेन्ट सुविन्द्र अम्बावत ने कहा कि 57 वी वाहिनी एसएसबी विगत वर्षों से सीमावर्ती क्षेत्रों के उत्थान व मानव विकास तथा कल्याणकारी कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।एसएसबी की 57 वी वाहिनी इस क्षेत्र में वर्ष 2013 से कार्य कर रही है और हमारा दायित्व है भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में रहने वालों की सुरक्षा हो तथा उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़े रखा जाए। इसका भली भांति पालन भी हो रहा है।
इस मौके पर एसएसबी के कंपनी कमांडर पुष्कर सिंह धामी, डॉ पूजा फर्स्वाण, राजेन्द्र सिंह, रोहित समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया