December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शुगर मिल में गरजे किसान किसानों के समर्थन में पहुँचे कांग्रेसी

Spread the love

ख़बर प्रवाह , किच्छा (सचिन कुमार)- शुगर मिल के 29 नवंबर को शुभारंभ होने के बाद कुछ ही घंटोमें फैक्ट्री चलाने के बाद फैक्ट्री में ब्रेक डाउन हो गया इसलिए चार दिन से किसान अपना गन्ना लेकर खुले आसमान के नीचे परेशान हो रहा है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। किसानों से आह्वान पर प्रदेश सचिव कांग्रेस संजीव कुमार सिंह व राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस अरुण तनेजा के नेतृत्व में किसानों के साथ मिल प्रांगण में बैठकर मिल प्रशासन की हीला हवाली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

जिस पर मिल प्रबंधक ने धरना स्थल पर आकर वार्ता की और शीघ्र ही मिल को शुरू करने का आश्वासन दिया। व किसानों की मांग पर ट्राली प्रांगण में शेड के निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर संजीव कुमार सिंह, अरुण तनेजा, बंटी पपनेजा कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है तथा किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा जाएगा। उन्होंने मिल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मिल की व्यवस्थाएं शीघ्र ही दुरुस्त कर ले नहीं तो कांग्रेस किसानों के साथ बैठकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलीप सिंह ब ठाकुर महेंद्र सिंह वार्ड सभासद लियाकत अली रिजवान अंसारी निक्की गंगा चरण सिंह इंद्रपाल सिंह गंगवार राधेश्याम त्रिलोक सिंह चरणजीत सिंह सरदूल सिंह मानवेंद्र संजय यादव रवि कुमार रजनीश सिंह आसिफ अली आदि किसान उपस्थित थे