काशीपुर में जसपुर रोड पर ग्राम लालपुर कॉलोनी सुलतानगढ़ में खेत में किसान विकास क्लब के तत्वाधान में धान कटाई के तुरंत बाद सुपर सीडर द्वारा सीधे गेहूं की बुवाई का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के प्रभारी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 जितेंद्र क्वात्रा की तकनीकी देखरेख में किया गया।
इस दौरान डॉ0 क्वात्रा ने किसानों को बताया कि किसान जो पराली जलाते हैं इससे मृदा एवं पर्यावरण दूषित होता है साथ ही जो गेहूं के लिए खेत परंपरागत रूप से तैयार करते हैं उसके मुकाबले इसके प्रयोग से खेत में 50 से 60% की कम लागत आती है तथा उत्पादन में भी वृद्धि होती है। तथा समय की बचत भी होती है।
खेत में सुपर सीडर के प्रदर्शन के बाद क्लब की बैठक विक्रांत चौधरी के निवास स्थान पर हुई जिसमें श्री क्वात्रा ने बताया कि सुपर सीडर एक ऐसा यंत्र है जो कि धान की 10- 12 इंच की ऊंची पराली को एक ही बार में जोत कर गेहूं की सीधी बुवाई कर सकते हैं।और इस यंत्र में रोटावेटर रोलर एवं फर्टी सीडड्रिल लगा होता है। जो कि धान की पराली को मिट्टी में मिला देता है साथ ही कूर बनाते हुए खाद एवं बीज की बुवाई कर इसे मिट्टी से ढक देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने सुपर सीडर द्वारा सीधे गेहूं की बुवाई को किसान हित में बताया तथा सभी किसानों से इसके द्वारा गेहूं बोने की अपील की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।