काशीपुर में चीमा चौराहा के पास स्थित काशीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति कार्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी के नेतृत्व में दर्जनों किसान पहुंचे जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीओ को-आपरेटिव काशीपुर को सौंपा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने कहा कि सहकारिता और नैफेड के तौल केंद्रों पर किसानों के धान का भुगतान 38 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ है। 15 अक्टूबर तक तोले गए धान का ही भुगतान हुआ है। फसल बोने के 6 माह बाद तक किसान फसल आने का एक-एक दिन का इंतजार करता है। किसान के पास उस वक्त ना तो कोई मासिक आय होती है और ना ही जमा पूंजी। फसल बेचकर ही वह अपना पुराना कर्ज चुकाता है तथा नई फसल को बोने के लिए बीज खरीदता है और डीजल आदि की व्यवस्था करते हुए घर का जरूरी खर्च भी करता है। वर्तमान में धान का भुगतान न मिलने से सारे किसान प्रभावित हैं, किसान बहुत मुश्किल में है। इसलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से धान का काम शीघ्र कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ किसानों का धान अभी तुलना से रह गया है उसकी भी तौल की व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ किसानों के हित में बताए जा रहे तीनों की रस्सी बिल वापस लेने की भी भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मांग की गई। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।