एंकर- काशीपुर मेंअपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुफरान ने धारा 323, 504, 506, 338 आईपीसी के मामले में पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, गीता बाल विद्या मंदिर की पूर्व प्रधानाचार्य रेखा शर्मा, अध्यापिका जागृति शर्मा को दोष मुक्त कर दिया है। अभियोजन का कथानक था कि 23 फरवरी 2018 को वादी चंद्रशेखर पुत्र कैलाश सिंह ने एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें उसके पुत्र जो कि कक्षा चार में पढ़ता था। उसको प्रधानाचार्य रेखा शर्मा व अध्यापिका जागृति शर्मा ने मारा पीटा और उसकी आंख में चोट मारकर उसकी आंख फोड़ दी। जब वादी की पत्नी सरिता इसकी शिकायत करने स्कूल के प्रबंधक पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने वादी की पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करके भगा दिया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच एसआई रवीना द्वारा की गई। आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। न्यायालय द्वारा मुकदमे का विचारण किया गया तथा गवाहों को परीक्षित किया गया। जांच अधिकारी व डॉक्टर के बयान अंकित किए गए। बचाव पक्ष के दौरान विद्वान अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट,धर्मेंद्र तुली, भास्कर त्यागी एडवोकेट तथा अभियोजन पक्ष की तरफ से अभियोजन अधिकारी की बहस सुनी गई। पत्रावली का गहनता से अवलोकन करने के बाद न्यायाधीश सैयद गुफरान द्वारा तीनों आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।