एंकर- काशीपुर में दहेजलोभियों ने दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जिदा जलाने का प्रयास किया। यहीं नहीं असफल होने के बाद उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ- आपको बताते चलें कि मोहल्ला हजरत नगर अल्लीखां निवासी अमरीन परवीन पुत्री मोहम्मद इरफान ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में तहरीर सौंपकर कहा कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2015 को मोहल्ले के ही निवासी हसीब पुत्र हफीज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। उसके तीन साल का एक बेटा हुआ। वहीं वह अब पांच माह की गर्भवती है। तहरीर में विवाहिता ने कहा कि शादी में उसके मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप काफी दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। वह कम दहेज लाने का ताना देकर आए दिन उसके साथ मारपीट कर मानसिक व शारीरीक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लाट की मांग कर रहे हैं। विवाहिता ने बताया कि बीती 3 नवंबर को रात लगभग साढ़े बारह बजे उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने 100 गज प्लाट की मांग को दोहराते हुए उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इसके बाद सास आसमां, ननद आसिया व मेहरीन तथा जेठ नफीस ने कहा कि यह ऐसे प्लाट नहीं दिलवाएगी। उन्होंने उसके पति से कहा कि इसको तीन तलाक देकर मामला खत्म कर दे। तब उसके पति ने षड़यंत्र के तहत अपनी मां, बहन व भाई के उकसाने में उसे तीन तलाक दे दिया। दो दिन पूर्व विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 498 (ए) आईपीसी व तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।