एंकर- काशीपुर में रामनगर रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया ।दरअसल काशीपुर में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए दमकल विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन था। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित दमकल विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
वीओ- आपको बताते चलें कि बीते एक माह पूर्व काशीपुर के पुरानी सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड के चलते दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई थी। आप आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए आग से निपटने के लिए दमकल विभाग के द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के पास मानपुर रोड पर एक खाली प्लॉट में निर्माणाधीन भवन में इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान लगी आग को पहले दुकानदार ने आग बुझाने का प्रयास किया गया और इस बीच दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
बाइट- गिरीश सिंह बिष्ट, एफएसओ दमकल विभाग
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।