खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 24 दिगम्बर, 2024
प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर निगम तथा नगर पालिकाओं के संभावित प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। काशीपुर नगर निगम के संभावित प्रत्याशियों ने भी पार्टी पर्यवेक्षकों के सामने अपनी अपनी दावेदारी पेश कर दी है तो वहीं संभावित प्रत्याशियों के लिए उनके समाज के द्वारा अब टिकट की मांग भी तेज हो गई है। इस क्रम में काशीपुर नगर निगम मेयर पद के लिए दावेदार शक्ति प्रकाश अग्रवाल के समर्थन में आज भारतीय वैश्य महासंघ की काशीपुर इकाई के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के माध्यम से समाज के शक्ति प्रकाश अग्रवाल को मेयर पद का टिकट देने की मांग की गई।
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आज देर शाम भारतीय वैश्य महासंघ काशीपुर के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के दर्जनों लोगों ने मंच से अपने संबोधन में एक स्वर में भाजपा के हाईकमान से अपील करते हुए कहा कि हमेशा से ही वैश्य समाज भाजपा को समर्थन करते हुए वोट करता आ रहा है। अब काशीपुर नगर निगम की सीट सामान्य होते ही समाज के सभी लोग भाजपा आलाकमान से समाज के शक्ति अग्रवाल के लिए टिकट की मांग कर रहा है। भारतीय वैश्य महासंघ के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने कहा कि समाज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा आलाकमान से शक्ति अग्रवाल को टिकट देने की मांग की ताकि शक्ति अग्रवाल भारी मतों से विजयी होकर काशीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए सकें। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा आलाकमान अगर शक्ति अग्रवाल को टिकट नहीं देता है तब भी वैश्य समाज भाजपा प्रत्याशी को ही समर्थन करेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।