खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 20 नवम्बर, 2024
काशीपुर में गिरिताल रोड स्थित ग्रीनलीफ अपार्टमेंट में ड्रीम हॉलीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ । कार्यालय का शुभारंभ ड्रीम हॉलीडेज के स्वामी अखिल सरना की सुपुत्री सच्चिदा ने रिवन काटकर किया। बुधवार
को ड्रीम हॉलिडे के स्वामी अखिल सरना ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रीम हॉली-डे बीते 10 वर्षो से रुद्रपुर में सेवाएं देता आ रहा है, अब काशीपुर में भी अपने सहयोगी रवि इंद्र सिंह के साथ मिलकर बुधवार से शुरुआत हो गयी है अब से ड्रीम हॉली-डे द्वारा आपको काशीपुर में ही इंटरनेशनल,
डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी, वीजा होटल बुकिंग आदि सब सुविधायें उपलब्ध होंगी । देश विदेश में अब कहीं भी आपका घूमने का मन कर रहा हो तो आप एक बार ड्रीम हॉली-डे में आयें ओर मनपसंद इंटरनेशनल डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी व वीजा आदि की आसानी से बुकिंग करायें।रवि इन्द्र सिंह ने बताया कि व काशीपुर के निवासी है व उनकी तम्मना थी की जो सुविधाएं रुद्रपुर में दी जा रही थी
वो सब
काशीपुर वासियो को भी उपलब्ध करवाई जाये
।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।