ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 14 नवम्बर, 2024
सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में काशीपुर के श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पंथ रतन बाबा हरवंश सिंह एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्कूली छात्राओं के द्वारा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से संबंधित शबद कीर्तन का आयोजन किया गया।
वहीं इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुरुचि सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक देव जी के बताए गए मार्ग पर तथा उनके द्वारा दिए गए उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया गया तो वही शब्द कीर्तन के माध्यम से गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरुचि सक्सेना, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी गुप्ता तथा पंथरतन बाबा हरबंस सिंह अकैडमी की प्रधानाचार्य नेहा अग्रवाल सुरुचि सक्सैना, अनामिका वर्मा, अमित वत्सल, परमवीर सिंह, रोहन शर्मा, किरन, शालिनी गुप्ता, सिमरन कौर, सहजदीप कौर, मनदीप कौर, अरबाज, ओमप्रकाश सिंह, एनी, निर्मला, नेहा अग्रवाल, गुलनाज, विशाखा आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।