ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 05 नवम्बर, 2024
काशीपुर में आज विद्युत विभाग के कार्यालय में काशीपुर के विभाग के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटरों के विरोध तथा अन्य समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यालय में बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया।
दरअसल काशीपुर के दुर्गा कॉलोनी वार्ड नं 02 के निवासियों और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी आज बाज़पुर रोड स्थित बिजली विभाग के संयुक्त रूप से अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता के संयुक्त कार्यालय परिसर में विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना ज्ञापन विभागीय अधिकारी को सौंपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने हनुमान चालीसा पढ़कर अपना विरोध जाहिर किया।
काशीपुर के वार्ड नंबर 2 की महिलाओं का कहना है उनके घर की छतो से हाई टेंशन की लाइने गुजर रही हैं जिससे कभी बड़ी अनहोनी हो सकती है बिजली विभाग को सूचित करने के बाद सुनवाई नहीं हो पा रही है। कांग्रेस नेता संदीप सहगल ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि धामी सरकार जनता की अनदेखी कर रही है। प्रीपेड बिजली मीटर का भी जिक्र करते हुए कहा जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई द्वारा “काशीपुर आईकॉन अवार्ड 2024” का किया गया भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लगाए चार चांद।