ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 31 अक्टूबर, 2024
दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर धनतेरस से लेकर आज बड़ी दीपावली के मौके पर बाजार में महंगाई के बावजूद भी रौनक खूब दिखाई दी। इस दौरान लोगों ने जहां बर्तनों से लेकर सजावट के समान और आतिशबाजी तक की खूब खरीदारी की तो वही दोपहिया और चौपहिया वाहनों की भी बिक्री जमकर की। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प के काशीपुर के डीलर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा के नेतृत्व में और उनकी टीम के सहयोग से इस बार हीरो मोटोकॉर्प के काशीपुर डीलर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने ऐसा कारनामा कर डाला जिससे सभी लोग फूले नहीं समा रहे हैं।
धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली में महज तीन दिन के भीतर वह आंकड़ा छू डाला, जिससे हीरो इंटरप्राइजेज के स्वामी सभी ग्राहकों और टीम के सदस्यों का धन्यवाद अदा कर रहे हैं। इस बार हीरो मोटोकॉर्प के काशीपुर डीलर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के द्वारा महज तीन दिनों में 500 से अधिक बाइकें और स्कूटी बेचने का कारनामा कर दिखाया। इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के काशीपुर डीलर मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के अर्पित मेहरोत्रा ने बताया कि इस बार आज दीपावली के दिन तक 500 गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि इस बार हीरो कंपनी की गाड़ियों पर लोगों ने जमकर विश्वास जताया है जिसके लिए वह सभी लोगों का धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि बिना टीम के सदस्यों के सहयोग के कोई भी कार्य नहीं होता इसलिए उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को जिसमें मैकेनिक से लेकर सभी कर्मचारी शामिल है सभी को धन्यवाद दिया। वही इस दौरान अर्पित मेहरोत्रा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।