December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हर साल की तरह दीवाली, सबके संग मना रहे दीपक बाली।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 31अक्टूबर, 2024

दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर इस बार भाजपा नेता दीपक बाली के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों के माद्यम से जहां एक तरफ गरीब परिवारों में खुशियां लौटाईं तो वहीं दीपोत्सव के जरिये दीपावली की खुशियां मनायीं।

दीपावली का त्यौहार हमेशा से ही खुशियां लाता है और इसका असली आनंद कोई दीपक बाली से सीखे। दीपावली बाजार के मायूस दुकानदारों के चेहरों पर दीपक बाली ने सनातनी समाज के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर आये गरीब दुकानदारों के संकट का समय आया तो भाजपा नेता दीपक बाली मानवता के नाते तत्काल उनके पक्ष में उतर आए और उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध कर हर वर्ष दीपावली पर सजावट के सामान की दुकानदारी करने वाले दुकानदारों की दुकानों की वैकल्पिक व्यवस्था जीजीआईसी के सामने बन रही पार्किंग स्थल पर कराकर दुकानदारों के चेहरों पर खुशियां लौटाईं। इस बाजार के लगने से प्रतिवर्ष दीपावली पर दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों के चेहरों पर रौनक नजर आई। इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली ने आमजन से की गई अपील का असर भी देखने को मिल रहा है और आमजन जमकर पार्किंग स्थल पर लगी दुकानों पर खरीददारी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ काशीपुर में अलीगंज रोड स्थित जिंदल साउथ सिटी में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सोसायटी के वाशिंदों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। समाजसेवी भाजपा नेता दीपक बाली भी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया था। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से दीपावली शांति और सद्भाव व प्रेम के साथ मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस बीच 1100 दीप प्रज्ज्वलित किये गये। साथ ही मोमबत्तियां भी रोशन की गईं। इससे जिंदल साउथ सिटी पूरी तरह जगमगा उठी। आतिशबाजी भी की गई। सभी ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराकर उपहार इत्यादि भी दिये गये।