ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 29 अक्टूबर, 2024
उत्तरांचल इस्पात कंपनी ने नयी तकनीक का सरिया, हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स की जोरदार लॉन्चिंग की। भव्य समारोह के पश्चात कम्पनी के प्रधान प्रबंधक राजीव जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया । बताते चले कि उत्तरांचल इस्पात लि0 कम्पनी में हिमालय सुपर 600टीएमटी मे भव्य कार्यक्रम कर कम्पनी के नये उत्पाद की लॉन्चिंग की हैं । सोमवार को उत्तरांचल इस्पात की नई लॉन्चिंग का उद्घाटन कंपनी के प्रधान प्रबंधक राजीव जिंदल और निदेशक ऋषभ जिंदल ने संयुक्त रूप से किया इस लॉन्चिंग से उत्तरांचल इस्पात उत्तराखंड की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जो एफई 600 ग्रेड टीएमटी बार्स का उत्पादन करेगी।
उत्तरांचल इस्पात के प्रधान प्रबंधक राजीव जिंदल ने बताया कि हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स विशेष रूप से उत्तरी भारत के भूकंपीय क्षेत्रों में उच्च तीव्रता के झटकों को झेलने के लिए तकनीकी रूप से डिज़ाइन किया गया है ।और बताया कि यह नवीनतम जर्मन तकनीक, टेगम टैनोलॉजी से सुसज्जित हैं जो एडवांस रीब्लाक डिजाईन के साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि इन्ही विशेषताओं के चलते यह सरिये, निर्माण विशेषज्ञों के लिए पहली पसंद बने हुए है मौके पर राजीव जिंदल, संजीव जिंदल, ऋषभ जिंदल,अर्पित अग्रवाल,विनय चौधरी , विजेंद्र सिंह,प्रतीक सिंह यादव,जिंदल कंपनी के समस्त स्टाफ मौजूद था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।
हर साल की तरह दीवाली, सबके संग मना रहे दीपक बाली।
काशीपुर में प्रतिष्ठित कारोबारी और भाजपा नेता ने की गोली मारकर आत्महत्या, देखिये वीडियो।