December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में दीपावली के पर्व के मद्देनजर पुलिस ने एसपी काशीपुर के नेतृत्व में बाजार में गश्त, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 29 अक्टूबर, 2024

दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर काशीपुर के बाजार में भीड़भाड़ बढ़ने लगी है। इसी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से काशीपुर पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की सुरक्षा से संबंधित दिक्कत से बचाने की दृष्टि से काशीपुर में पुलिस टीम ने काशीपुर का बाजारों में गश्त की।

काशीपुर के एसपी अभय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौड़ और एसएसआई सतीश शर्मा सहित पुलिस बल ने मुख्य बाजार में गश्त की। इस दौरान बाजार में कहीं भी जाम की समस्या से खरीददारी करने आने वाली आम जनता को जाम से बचाने के लिये बाजार में जगह जगह पुलिस टीमों की व्यवस्था की। वहीं मार्केट में महिलाओं और लड़कियों की मनचलों आदि से सुरक्षा के लिए महिला पुलिस ने भी गश्त की जोकि दीपावली के अवसर पर लगातार जारी रहेगी। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के दीपावली के अवसर पर बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में आज पुलिस टीम के द्वारा चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं बीते वर्ष की ई रिक्शा और चौपहिया वाहनों की बनाई गई एसओपी को अपनाया गया हैं। महिला सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस की चीता गश्ती वाहन के साथ-साथ महिला पिकेट को भी बाजार में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि बाजार में व्यापारियों के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को भी किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वही लोगों को बाजार में ई रिक्शा के माध्यम से लाने वाली रिक्शा चालकों से भी कहा गया है कि वह दुकान से कुछ दूरी पर है बनाया गया है वहां तक ले जाएं जिससे कि बाजार आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं व्यापारियों के ट्रांसपोर्ट लाने वाले वाहन स्वामी से भी कहा गया है कि वह भी करीबी गंतव्य तक लाएं जिससे बाजार में जाम की दिक्कत न उत्पन्न हो।