ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 14 अक्टूबर, 2024
काशीपुर के श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज यूवी केन (YOUWECAN) संस्था के द्वारा स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत के तहत स्तन कैंसर के जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 के करीब छात्राओं और कॉलेज स्टाफ की जांच विशेषज्ञों की टीम के द्वारा की गयी।
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के द्वारा स्वयं कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होने और उससे उबरने के बाद उनके द्वारा कैंसर की जागरूकता से संबंधित और इस गंभीर रोग के इलाज के लिए संस्था के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत (YOUWECAN) की टीम के द्वारा कैंसर से संबंधित जानकारी और इस बीमारी से बचाव के तहत महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़ी जानकारी आज काशीपुर के श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत फ्री ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प के माध्यम से साझा की गई। इसके तहत कॉलेज की 50 के करीब छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ की ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान टीम के सदस्यों और कॉलेज की प्रधानाचार्या सुरुचि सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। टीम की डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महिलाओं को इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि महिलाएं अगर स्वस्थ रहेंगी तो हमारा भारत स्वस्थ रहेगा। इसीलिए उनकी टीम के द्वारा स्तन कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए स्क्रीनिंग करते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।