December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी धू-धू कर जला दशानन

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 12 अक्टूबर, 2024

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरे का त्यौहार पूरे देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। काशीपुर के रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शिरकत की।

असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजयादशमी के मौके पर काशीपुर में देर शाम रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। विजयादशमी के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस वर्ष विजयदशमी के मौके पर आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई। शाम 7 बजे रामलीला मैदान में बाहर से आए कलाकारों द्वारा तैयार किए गए 65 फीट के रावण तथा 55 फीट के कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। इसके पूर्व दोपहर 3 बजे रामलीला मंच पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। उधर दूसरी ओर दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करते हुए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए। जिसके तहत बाजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को टांडा उज्जैन मोड़ से शुगर फैक्ट्री रोड होकर चैती चौराहा से होकर भेजा गया। वहीं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। लोगों में दशहरा मेले को लेकर भारी उत्साह देखा गया। रामलीला मंचन व दशहरे मेले को लेकर काफी दिन पहले से इसकी तैयारी शुरू की गई थी। रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकर्ण के पुतलों पर भगवान श्रीराम द्वारा बाण चलाकर रावण का वध किया गया। असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय, भगवान श्रीराम ने रावण को मारकर लंका विजय के त्यौहार को विजयदशमी के रूप में मनाया गया। रामलीला मैदान में राम रावण का युद्ध देखने तथा रावण वध देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। रामलीला मैदान में रावण तथा कुंभकरण के पुतलों में विशेष आकर्षण का केंद्र हर साल की भांति इस बार भी आतिशबाजी रही। इससे पूर्व हनुमान द्वारा लंका दहन किया गया। बीते 29 सितम्बर से शुरू हुई रामलीला में वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन किया गया।