November 1, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा में इस बार क्या है खास देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 08 अक्टूबर, 2024

उत्तर भारत की ऐतिहासिक शोभायात्राओं में शुमार काशीपुर में मां मंशा देवी की निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं। शोभायात्रा से जुड़े कार्यकर्ता शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। शोभायात्रा के आयोजकों के मुताबिक आगामी 10 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को निकलने वाली इस शोभायात्रा में इस बार सम्भल से आया माँ काली का अखाड़ा के अलावा यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, इटावा, एटा, सहारनपुर, चंडीगढ़, पानीपत आदि स्थान से वहां की विशेष चयनित झांकियां आ रही हैं जो की शोभायात्रा देखने वाले दर्शकों का मन मोह लेंगी। आयोजको ने सनातनियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है। शोभायात्रा में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत श्री राजू दास शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा मोहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर गंगेबाबा चौक, मोहल्ला किला, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम चौराहा, होते हुए देर रात्रि में वापस माँ मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर समाप्त होगी। आयोजकों के अलावा अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में मां की शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है।