December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में 40 दिन की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 04 अक्टूबर, 2024

काशीपुर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में 50 दिन की मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल काशीपुर के आवास विकास की रहने वाली कोमल का दुर्गा कॉलोनी निवासी रामबाबू के पुत्र उमेश के साथ 23 अप्रैल 2023 को प्रेम विवाह हुआ था। 50 दिन पूर्व कोमल और उमेश के घर मासूम बच्ची का जन्म हुआ था। आज मासूम बच्ची की अचानक मृत्यु होने पर कोमल के माता पिता भी दुर्गा कालोनी पहुँच गए। इस दौरान मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत  पर कोमल ने और उसकी मां ने कोमल के ससुराल वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाना पुलिस से शिकायत की जिसके बाद थाने से पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने म्रतक मासूम बच्ची की माँ और नानी के आरोपों के आधार पर मासूम बच्ची का पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।