ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 03 अक्टूबर, 2024
काशीपुर में श्री रामलीला कमेटी के द्वारा रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पायते वाली रामलीला के दौरान बीती रात सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामलीला देखने आए दर्शकों में सीता स्वयंवर के मंचन का जमकर लुत्फ उठाया। इसके पूर्व नगर में राम बारात शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
बीते 29 सितम्बर से रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी के द्वारा आयोजित रामलीला में आज सीता स्वयंवर के मंचन का आयोजन किया गया। रामलीला देखने आए लोगों ने सीता स्वयंवर के मंचन का जमकर लुत्फ उठाया। जिसमे भगवान राम के द्वारा शिवजी का धनुष तोड़ने के पश्चात वरमाला का आयोजन हुआ। इसके बाद काशीपुर की सड़कों पर राम बारात निकाली गई। राम बारात शोभायात्रा में काशीपुर की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्री राम बारात के बाराती बने। राम बारात के मौके पर सायं ढलने के साथ ही दूल्हा बने प्रभु श्रीराम सिंघासन पर सवार होकर बारात लेकर निकले। श्रीराम बारात में बाराती बनने का मौका पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। काशीपुर की सड़कों पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई श्रीराम बारात शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी के अलावा मां सरस्वती की झांकी, शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण, पंचमुखी हनुमान, दुर्गा माता की झांकी, रथ में सवार भगवान राम और लक्ष्मण और उनके गुरु की झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीराम बारात शोभायात्रा श्री रामलीला मैदान रामनगर रोड से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मेन बाजार, किला बाजार चौक, गंगे बाबा चौक, मुंशी राम चौराहा, कटोराताल, चीमा चौराहा से होते हुए वापस रामलीला मैदान लाकर समाप्त हुई। इसके बाद रामलीला मैदान में संचालित रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के उपमंत्री मनोज अग्रवाल ने सीता स्वयंवर तथा राम बारात के विषय में बताया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।