ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 27 सितम्बर, 2024
बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में एक नशेड़ी पिता ने लोहे की रोड से अपने 12 वर्षीय बेटे के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पड़ोस में रहने वाली उसकी चाची के द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे मृतक के पिता को हिरासत में ले लिया वहीं मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला गाँधीनगर में शराबी पिता ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ सिर पर हमला कर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बेटे को मारने के बाद घर में गड्ढा खोदकर शव को ठिकाने लगाने के तैयारी हत्यारा पिता कर ही रह था कि तभी पड़ोस में मृतक की चाची ने देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। देर शाम हत्यारोपी प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया था। इस दौरान उसके और 14 वर्षीय बेटे विवेक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर पिता ने लोहे के पट्टानुमा रॉड से विवेक के सिर पर कई प्रहार कर दिए, जिससे विवेक मौके पर ही ढेर हो गया। घटना के बाद आरोपी पिता बेटे के शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दबाने की तैयारी कर रहा था कि तभी बराबर के कमरे में सो रही मृतक विवेक की चाची आशा ने गड्ढा खोदे जाने की आवाज सुनी। आशा ने आकर पूछा क्या कर रहो। प्रेम शंकर चीखते हुए बोला मैंने अपने बेटे को मार दिया। तूझे क्या मतलब। इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शोरगुल होने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारोपी पिता प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। शव को कब्जे में लेकर बाजपुर अस्पताल स्थित मोर्चरी में रख दिया। हत्यारोपी पिता प्रेमशंकर के शराब पीने की लत की वजह से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी वहीं विवेक भी अनाथ आश्रम में पढ़ता था। कुछ ही दिन पूर्व वह घर आया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।