ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW)17 सितम्बर, 2024
काशीपुर में आज कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने इस जागरूकता शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में डेरा कार सेवा दिल्ली के जत्थेदार बाबा बच्चन सिंह और बाबा सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में खालसा फाउंडेशन के सहयोग से आज काशीपुर में जालंधर से आयी वर्ल्ड कैंसर केयर के सहयोग से निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ शुरुआत की गई। इस दौरान डेरा कार सेवा दिल्ली के बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खालसा फाउंडेशन द्वारा यह कार्य किया गया है वह सराहनीय है। जो सुविधा इस टीम के द्वारा आम जनता को दी जाने वाली हैं, उसका सभी लोग लाभ उठाएंगे, जिससे कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का समय रहते इलाज हो सके। वहीं वर्ल्ड कैंसर केयर की टीम लीडर धर्मेंद्र ढिल्लो ने कहा कि उनका कार्य आमजन को समय रहते कैंसर के प्रति जागरूक करना है क्योंकि कैंसर का बहुत बाद में पता चलता है। कैंसर के महंगे इलाज को फ्री करना है। उनका काम घर घर जाकर तंदरुस्त लोगों को बुलाकर उनकी जाँच करना है। उनकी टीम के द्वारा मोबाइल टीम वैन भी संचालित है जिसमे लोगों की विभिन्न जांचें की जाती हैं और उसका समय रहते इलाज किया जाता है। खालसा फाउंडेशन के जगमोहन सिंह ने बताया कि संसार मे कैंसर जिस तेजी से बढ़ रहा है उसकी रोकथाम के लिए खालसा फाउंडेशन के द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।