ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 11 सितम्बर, 2024
देश और प्रदेश भर के विभिन्न स्थान के साथ-साथ काशीपुर में भी इन दोनों गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है विभिन्न स्थानों पर देर रात तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। वही इस मौके पर काशीपुर के गंगेबाबा मन्दिर में बरसाने से आई श्री राधा कृष्ण लीला संस्थान के द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि इन दिनों सभी स्थानों पर गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। इसी के तहत काशीपुर में काली मंदिर, मोहल्ला कटरामालियान समेत विभिन्न स्थानों पर गणपति महाराज के भजनों की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। वहीं गंगेबाबा मंदिर में बरसाने से आई श्री राधा कृष्ण लीला संस्थान की टीम के कलाकारों के द्वारा रोजाना रासलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसके तहत कलाकारों के द्वारा बीती रोज कालिया नाग की लीला का दर्शन कराया गया जिसमें रमणकद्वीप से आया हुआ कालिया नाग यमुना नदी में रहता था, जिसकी वजह से यमुना नदी का जल विषैला हो गया था। उस नाग को वहां से भगाने के लिए देवऋषि नारद ने कंस की मति को फेरा और कंस ने धमकी भरा पत्र ब्रजवासियों के लिए भेजा जिसमें काली देह में से एक करोड़ नीलकमल के फूल मंगाए।
भगवान अपने ग्वालो के साथ खेलने के लिए नदी किनारे जाते हैं और इसी दौरान कान्हा की गेंद उस यमुना नदी में चली जाती है जिसमें वह कालिया नाग रहता था। इसके बाद भगवान श्री कृष्णा अपने बाल रूप में यमुना नदी में से बाद में गेंद लेकर इस कालिया नाग के फन पर चढ़कर वापस आए।
आज की लीला में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर श्री राधा रानी का प्राकट्य और मीराबाई का चरित्र दिखाया जाएगा जिसमें किस प्रकार मीरा को गिरधर की प्राप्ति हुई और वह भगवान श्री कृष्ण की कितनी दीवानी हो गई मीरा ने कई प्रकार से यातनाएं सहन करते हुए भगवान को नहीं छोड़ा और अंत में गिरधर में लीन हो गयी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।