December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में आज रामलीला मैदान में आयोजित होगा श्री खांटूश्याम बाबा का महासंकीर्तन महोत्सव, श्री लखदातार सेवा दल तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा।  

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 10 सितम्बर, 2024

काशीपुर में आज रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में शाम को श्री खाटू श्याम बाबा के महासंकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री लखदातार सेवा दल के द्वारा यह महासंकीर्तन शाम 6:00 बजे से शुरू होगा जिसमें दिल्ली से आई सोनी सिस्टर और बाजपुर के गोपाल कृष्ण पाली के अलावा गदरपुर से आए जितेंद्र दुबे अपनी मनमोहक आवाज में बाबा खाटू श्याम के भजन की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इससे शक्ति नगर स्थित शिव मंदिर से रामलीला मैदान तक बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी। श्री लखदातार सेवा दल काशीपुर के द्वारा काशीपुर तथा आसपास की श्री श्याम प्रेमी भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री रामलीला ग्राउंड में पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री खांटूश्याम बाबा की कृपा से वरुण दीक्षित, अंकुर शर्मा, सुधीर शर्मा,राजू तोमार , कृष्णा दीक्षित, श्रित शर्मा, रोमिल बिंदल, नितिन गुप्ता, उपदेश शर्मा, राघव बिंदल, प्रियांक अग्रवाल,प्रवीन दीक्षित, राकेश वर्मा आशीष शर्मा व विक्रम सिंह भरपूर मेहनत करते हुए तैयारियों में जुटे हैं।