December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बंग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, जानें किसकी हुई छुट्टी और कौन-कौन हुआ टेस्ट  टीम में शामिल

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 08 सितम्बर, 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, देवदत्त पाडिक्ल, तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार, आवेश खान और विकेटकीपर केएल भरत को जगह नहीं दी गयी है। भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश इस श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा, जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट होगा।

भारतीय टीम इस प्रकार से है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव।