ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 02 सितम्बर, 2024
काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजा यात्रा आगामी 5 सितम्बर बृहस्पतिवार को निकाली जाएगी। आपको बताते चलें कि चैत्र मास के पहले नवरात्रि से एक माह के लिए मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में चैती मेला लगता है, जहां स्थानीय तथा दूरदराज के भक्त आकर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाते हैं तथा मन्नत मांगते हैं। चैत्र मास से ठीक 6 माह पूर्व माँ बाल सुंदरी देवी की ध्वजयात्रा का विधान है। ध्वजयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दोयज तिथि को निकाली जाने वाली मां बाल सुंदरी देवी की ध्वजयात्रा के दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हवन पूजन के साथ होगी जिसके बाद दोपहर 2:30 बजे पूर्णाहुति और 3 बजे सांकेतिक बलि और आरती के बाद माँ के प्रतीकात्मक स्वरूप को लेकर सहायक प्रधान पण्डा मनोज अग्निहोत्री पालकी में विराजमान होंगे। पालकी मोहल्ला किला, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे से द्रोणासागर रोड होते हुए चैती मेला स्थित माँ बाल सुंदरी देवी के मंदिर में पहुंचेगी। जहां मां की पूजा अर्चना और ध्वज स्थापना कर वहां से पालकी वापस पॉलीटेक्निक के पास स्थित दोयज के मेले में बूढ़े बाबू के स्थान पर टेक देती हुई वापस मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मन्दिर पहुँचेगी। सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने स्थानीय प्रशासन से ध्वजयात्रा गुजरने के समय रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर के नीचे पैदल मार्ग खोलने की अपील की है, जिससे माँ की ध्वजयात्रा पूर्व की भांति सुचारू रूप से निकल सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।